Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अमर बेल की तरह फल-फूल रहा अवैध खनन का कारोबार




दुबहर/बलिया । क्षेत्र के गंगा के किनारे बसे गांव के करीब आजकल बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है । इससे आसपास बसे गांव के लोगों में संभावित बाढ़ में गांव के गांव तबाह होने की आशंका व्याप्त हो गई है  । वहीं जिले के खनन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं । हालांकि कुछ दिन पहले खनन विभाग के लोगों की सक्रियता के कारण इस पर अंकुश थोड़ा जरूर लगा था । लेकिन पिछले कई महीनों से इतनी तेजी के साथ गंगा के किनारे बसी गांव के आसपास मिट्टी की अवैध खनन का धंधा हो रहा है। जिससे इन गांवों के लोगों में अपने भविष्य को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्याप्त हुई हैं । लोगों का कहना है कि जब से पुलिस विभाग को खनन कार्यों से अलग किया गया है, तब से इन अवैध कार्य कर रहे लोगों के मनोबल और ऊंचा हो गया हैं। उनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं वह बेधड़क गंगा के किनारे खेतों में से अवैध खनन कर सुरक्षा के लिए बनाए गए रिंग बंधे को भी क्षति पहुंचा रहे है।  ऐसे में अगर जिला प्रशासन इन लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो भविष्य में इन गांवों को गंगा में पलायन होने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ही  होगी।

रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments