नहर में मिला युवक का शव, सनसनी
गड़वार (बलिया)। गड़वार थानांतर्गत गड़वार-रतसर मार्ग पर बड़सरी चट्टी और जोगापुर नहर के बीच एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि प्रातः काल शौच आदि करने के लिए लोग निकले तो देखा कि पानी से भरे गड्ढ़े में एक युवक गिरा है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में पता चला कि उक्त मृत युवक प्रेमचंद राजभर पुत्र सुरेंद्र राजभर घटनास्थल से सटे उदयपुर गांव का निवासी है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। युवक की पत्नी और परिवारवालो का रोरोकर बुरा हाल हो गया था। उक्त युवक की मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है। क्षेत्र में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।थाना प्रभारी विनीत मोहन पाठक ने बताया कि मामले की जांच करके कारवाई की जायेगी।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments