बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत
रसड़ा (बलिया) । स्थानिय कोतवाली क्षेत्र के नवीन कृषि मण्डी के समीप सड़क पार करते वक्त तेज़ रफ़्तार बाइक के धक्के वृद्ध की मौत ।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 7 बजें सड़क पार करते समय तेज़ रफ़्तार बाइक के धक्के से वृद्ध घायल आनन-फानन में ग्रामीणों ने रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उपचार कर अभी अभी मृत्यु घोषित किया ।
मृतक पारस राजभर उम्र 70 निवासी हितापुरा थाना कोतवाली रसड़ा। वहीं बाइक चालक की हालत गंभीर रसड़ा से चिकित्सकों ने रेफर किया सौदागर राम उम्र 28 पुत्र भृगु राम निवासी रधुनाधपुर का इलाज में मऊ के प्रकाश द्रामा सेन्टर में उपचार के लिए परिजन निजी कार से गंभीर हालत में निकलें
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments