Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गया था सुगर मिल में कमाने, घर लौटा शव, मातम



सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के गांग किशोर गांव में 16 जुन रविवार की मध्यरात्रि में एक 22 वर्षीय युवक का शव गांव में आते ही परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का क्रुद्ध क्रंदन देखकर सभी की आखें नम हो गई, परिवार के क्रंदन को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि जब घर का मुख्य और कमाऊं सदस्य इस दुनिया से चला जाए तो उस परिवार के ऊपर क्या गुजर रहीं होगी।

 जानकारी के अनुसार अजीत कुमार वर्मा पुत्र रामेश्वर वर्मा उम्र 22 साल निवासी गांग किशोर की बहराइच स्थित पार्ले सुगर मिल में बॉयलर मेन्टेनेंस का कार्य करते हुए 15 जून दिन शनिवार को ऊंची हाइट से गिर गया ,जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें लग गई, आनन-फानन में कंपनी के सुपरवाइजर ने अजीत को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने अजीत को मृत घोषित कर दिया, कंपनी के सुपरवाइजर ने इसकी सुचना शनिवार की रात करीब नौ बजे फोन पर परिवार वालों  को दिया, जिसके बाद रविवार की देर रात मृतक का शव गांव पहुंचा। ज्ञात हो कि अजीत अभी ढ़ाई महीने पहले ही कमाने के लिये लखनऊ गया था पर कंपनी के निर्देशानुसार अभी एक हप्ते पहले ही वो बहराइच पहुंचा था की अचानक ऊंची हाइट से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई, मृतक के परिवार मे पिता, एक भाई, भाभी व दो भतीजे है, अजीत कुमार वर्मा अपने परिवार का मुख्य और अकेला कमाऊं पुत्र था।

By-Sk Sharma

No comments