Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर लेखपालों का धरना प्रदर्शन बदस्तूर



रसड़ा (बलिया)। लेखपाल संघ के मंत्री मार्कंडेय दीक्षित को निलंबन वापस किए जाने तथा तहसीलदार रसड़ा के स्थानांतरण की मांग पर अड़े तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपालों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। लेखपालों के धरना-प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार के चलते पूरे तहसील क्षेत्र में राजस्व कार्य ठप्प पड़ गया है। विजयेश चौबे के नेतृत्व में 10 बजे दिन से तहसील कार्यालय के समक्ष लेखपालों ने प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए और धरना पर बैठ गए। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र नाथ राय तथा विपीन विहारी राय ने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया कि तत्कालील एसडीएम द्वारा उन्हें अनावश्यक रूप से गलत आरोप लगाकर निलंबित किया गया जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। इन्होंने यह भी कहा कि संघ द्वारा मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी प्रशासन द्वारा उनके लिबंन की कार्रवाई वापस नहीं ली गई इस लिए बाध्य होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा। नेताआें ने चेतावानी दी कि यदि मार्कंडेय दीक्षित को पुन: बहाल नहीं किया गया तो हमारा हड़ताल और धरना-प्रदर्शन अनिश्चित कालीन तक जारी रहेगा। इस मौके पर सुधीर पांडेय, चौधरी विजय कुमार, प्रेमशंकर, मार्कंडेय दीक्षित, बलराम सिंह, बलवीर सिंह, प्रदीप सिंह, अमीरचंद, अशोक  आदि लेखपाल मौजूद रहे। 

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments