एक बाद एक हुई दुर्घटना से रक्त रंजित हुई सड़कें
रसड़ा (बलिया) : बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर चट्टी के समीप शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार आेमप्रकाश उम्र (20) पुत्र हिरामन चौहान तथा मनीष चौहान उम्र (22) पुत्र सुरेश चौहान निवासी उड़ियानपुर संवरा बलिया गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दोनों युवक कासिमाबाद से रसड़ा होते हुए अपने घर बाइक से जा रहे थे तभी बलिया की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उन्हें जोर से टक्कर मार दिया जिससे दोनों सड़क पर गिर छटपटाने लगे और लहुलुहान हो गए। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची यूपी डायल 100 नम्बर की पुलिस ने दोनों युवकों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां पहले तैयार हर बार की भांति इस बार भी चिकित्सकों ने आेप्रकाश को गंभीर स्थिति में तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।उधर पुलिस ने तेज़ रफ़्तार से पीछा कर ट्रक नम्बर यूपी 60 एटी 3191सहित क्षति ग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लिया।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments