Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीजे गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार




बिल्थरारोड/बलिया। बीते 14 जून दिन बुधवार को थाना स्थानीय क्षेत्र के ग्राम उभांव में  आर्केस्ट्रा के दौरान हुयी मारपीट व गोली चलाने के घटना के सम्बन्ध में थाना उभाँव में  मु0अ0सं0 102 /2019 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 323, 504, 506, भादवि व 7 अपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932  पंजीकृत किया गया था । मुकदमें से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमें में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में उभाव द्वारा 19 जून को मुखबिर की सूचना पर घटना के मुख्य अभियुक्त दानी पुत्र  मु० इशरार उर्फ मुन्नु मिया निवासी ग्राम उभाँव  को हाहानाला पुल के पास से समय करीब 5.10 Am पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 SBBL फैक्ट्री मेड चोरी की लाइसेन्सी बन्दूक मय 04  जिन्दा कारतूस 12 बोर का बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 106/19 धारा 3/25 A Act व मु०अ०सं० 107/19 धारा 41/411/413 IPC का अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।


रिपोर्ट नीलेश दीपू

No comments