अज्ञात कारणों से लगी आग, आठ परिवार बेघर
दोकटी( बलिया)। थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा गांव में रविवार को दोपहर बाद लगी आग में आठ परिवारों का रिहायसी झोपड़ीयां जलकर नष्ट हो गया ,वहीं गैस सिलिंडर फटने से एक युवक गंभीर रूप से जलकर घायल हो गया।ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाया।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद लगभग तीन नजे रामलाल यादव के घर से अचानक धुंवा के साथ आग की लपटें उठने लगी जबतक लोग कुछ समझते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अपने आगोश में सुबोध यादव,धुरूप यादव,चंद्रशेखर यादव ,चुन्नू यादव,गुलजारो देवी,राजदेव यादव,मनबोध यादव के झोपड़ीयों को भीअपने आगोश में ले लिया।इसी बीच घर बनाने के लिए रखे रुपयों को निकालने के लिए चंद्रशेखर अपने झोपड़ी में घुस गया इसी बीच आग से घर मे रखे गैस सिलिंडर फट गया जिससे चंद्रशेखर 28 गंभीर रूप से झुलस गया।उसका पीठ व बाएं तरफ का हांथ बुरी तरह झुलस गया ,लोगों ने तत्काल उसे सी एच सी सोनबरसा पहुंचाया।जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बलिया रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही दोकटी थाने के एस आई राजकपूर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए ।फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटे बाद पहुंचकर राख बुझाकर अपनी ड्यूटी पूरी की।वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव ने पीड़ित परिवारों को अपने स्तर से तिरपाल व रात के भोजन की व्यवस्था किया ।
No comments