डीजे गोलीकांड के पीड़ितों से मिले मंत्री अनिल, बोले बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
बिल्थरारोड/ बलिया। प्रदेश के राज्य मंत्री अनिल राजभर ने उभांव गांव का पहुंचकर शादी में नाच के दौरान शरारती तत्वों द्वारा चलाई गयी गोली से घायल पीड़ित परिवारों से बारात में शरारती तत्वों द्वारा फायरिंग, मारपीट की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। राज्यमंत्री राजभर गोली से घायल लोगों से मिले । उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में राज्यमंत्री राजभर ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दौरान फायरिंग की घटना दबंगई है। उन्होंने घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर संतोष जताया। कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। ऐसे लोगों के मनसूबे को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, ताकि ऐसी घटना भविष्य में न हो सके। इस मौके पर एसडीएम मोती लाल यादव, सीओ रसड़ा केपी सिंह, भरत भैया, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, मुरली वर्मा, अच्छेलाल यादव, दिनेश राजभर, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट नीलेश दीपू
No comments