प्रधान संग बीडीओ ने किया पौधरोपण
गड़वार(बलिया)। क्षेत्र के बभनौली ग्राम सभा के जंगली बाबा धाम परिसर में प्रधान राजेश बिन्द द्वारा शनिवार को पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें गड़वार ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विनोद कुमार पांडेय और सहायक विकास अधिकारी(आर.एस. बी) प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा पौधे लगाये गये।वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ए डी ओ (पंचायत) विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष का काफी महत्व है और इसके संरक्षण के लिए हर आदमी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि लगाये गए वृक्ष का लाभ लगाने वाले को ही मिले बल्कि इसका लाभ उनकी भावी पीढ़ी को भी मिल सकता है। इस अवसर पर श्री जंगली बाबा धाम के पुजारी सुरेश चंद्र उपाध्याय, आचार्य प०राहुल उपाध्याय, रूपेश, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments