स्कूल में लगा टुल्लू खोल ले गये चोर
सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के करमपुर ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय नवीन पर बच्चों के पेयजल की सुविधा के लिए लगाये गये टुल्लू पंप को मंगलवार की रात चोर खोल ले गए।टुल्लू पंप की चोरी के चलते विद्यालय खुलने के साथ ही बच्चों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।इसकी सूचना प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने थाना सुखपुरा को दे दी है।स्मरण रहे पिछले दिनों इसी विद्यालय को प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की थी।क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आम आदमी काफी आक्रोशित है।अभी विगत दिनों ही तपनी ग्राम में भाजपा नेता के घर से लाखों रूपये के गहनों की चोरी हुई थी।सूचना के बाद भी अभी तक सुखपुरा पुलिस उक्त चोरी की घटना का राजफास नहीं कर पाई है।
रिपोर्ट विनय कुमार सिंह
No comments