Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में 'जैस्मीन तेल' की अवैध फैक्ट्री पर छापा, एक गिरफ्तार

दुबहड़/बलिया। थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर और ब्यासी गाँव में सौंदर्य प्रसाधन की प्रमुख कंपनी मैरिको के नकली उत्पाद जैस्मीन तेल बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई ने यह कारवाई सौंदर्य प्रसाधन निर्माता कंपनी मैरिको के प्रमुख जांचकर्ता मधुबनी बिहार निवासी रंजीत सिंह  द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर किया है।
जानकारी के अनुसार कम्पनी की इन्क्वायरी आफिसर को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बलिया जनपद के बेयासी गाँव में मैरिको कंपनी का लेबल एवं रैपर लगा कर नकली जैस्मिन तेल, हेयर केयर आदि का निर्माण किया जाता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बलिया से आदेश लेकर दुबहड़ थानाध्यक्ष संतोष कुमार को सूचित किया। शुक्रवार की देर शाम दुबहड़ पुलिस ने ब्यासी निवासी शेर साईं पुत्र स्वर्गीय रोजा साईं के घर गोपनीय तरीके से अचानक छापा मारकर 486 नकली जैसमिन हेयर आयल, 1100 खाली  शीशी, 800 ढक्कन, हूबहू जैस्मिन तेल का लेबल और रैपर एवं 70 लीटर नकली तेल बनाने का लिक्विड आदि बरामद किया। मैरिको कंपनी के जांचकर्ता ग्राम- सुकड़ी थाना- खजौली जिला- मधुबनी बिहार निवासी रंजीत सिंह के तरफ से दुबहड़ पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध धारा 419, 420 भारतीय ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103, 104 व कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 64, 65 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया।


रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments