नेक पहल : हियुवा ने राहगीरों को पिलाया नींबू-जल
बलिया । हिन्दू युवा वाहिनी बैरिया इकाई ने मंगलवार को रानीगंज बाजार में भीषण गर्मी के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवम आम जनमानस को गर्मी से राहत के लिए नींबू का शरबत एवम शुद्ध जल पिलाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रभारी पंकज सिंह जी ने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा रामदेव केशरी को शरबत पीला कर किया।
तत्पश्चात जिला मंत्री पीयूष सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह,प्रभारी मनमोहन तिवारी, संयोजक पंडित भोलू मिश्रा, महामंत्री पंकज सिंह, मंत्री मिथलेश केशरी, मन्नू सिंह, सन्नी सिंह आदि ने आते जाते हजारों राहगिरों को शरबत पिलाया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 4 बजे तक चलता रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम सिंह अविनाश, रोहित गोस्वामी, दीपक मौर्य, नागा सिंह, आशुतोष उपाध्याय, विकास सोनी, रितेश, धीरज सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, हर्ष सिंह, सुंदरम , उत्सव, भीम, मनीष, अंकित, मोहित, चंदन, कुंदन, राकेश, नीरज, कृष्णा,आदि लोग उपस्थित रहे।
By-Ajit Ojha
No comments