Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमीन विवाद में चटकी लाठियां, एक की मौत



सहतवार ( बलिया) । शनिवार की सुबह ग्राम सभा कुशहर में जमीनी विवाद में हुयी मारपीट में एक ही पक्ष के पाँच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये, जिसमें एक की बलिया ईलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सुचना मिलते ही सहतवार पुलिस , सीओ बाँसडीह अशोक कुमार सिंह, थाना रेवती , पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये।  सहतवार चौकी इन्चार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने बलिया हास्पिटल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई राज नारायण के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
      बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब कुशहर ( राम प्यारी के डेरा ) निवासी श्याम नारायण वर्मा 42 वर्ष ( मृतक) अपने परिवार के साथ सीता के डेरे के पास अपने खेत में मुँगफली की बुआई करने पहुँचे थे। तभी लक्ष्मण वर्मा व शुक्ल वर्मा के पक्ष के लगभग 9 - 10 की संख्या में पहुँच कर मेड़ को लेकर विवाद करने लगे। अभी वाद विवाद चल ही रहा था कि लक्ष्मण वर्मा के पक्ष के लोग लाठी डण्डे व कुदाल से हमला बोल दिया, जिसमें श्यामलाल वर्मा 42 वर्ष, राज नारायण 45 वर्ष, दुर्गावती 38 वर्ष, अवधेश 26 वर्ष , रविन्द्र 20 वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन में आस पास के लोग घायलों को उठाकर ईलाज के लिए रेवती हास्पिटल ले गये। जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख बलिया हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ ईलाज के दौरान श्याम नारायण वर्मा की मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी थी।


  रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments