Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहंशाह आब्दी बने प्रसपा के मंडल प्रभारी


चितबड़ागांव(बलिया)। फिंजा इंटर कालेज नवकापुरा के प्रबंधक सैय्यद शंहशाह आब्दी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय  यादव ने वाराणसी मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि सैयद शहंशाह आब्दी युवजन सभा में प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में सम्पन हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वांचल में अपना खासा असर दिखाया था। यही नहीं आब्दी का प्रभाव समाज के सभी वर्गों में खासकर के युवा में शबाब पर है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के दिशा निर्देश पर उन्हें यें नयी ज़िम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष ने सौपी हैं। उनकी नियुक्ति से गाज़ीपुर, बलिया, आज़मगढ़, मऊ, बनारस, जौनपुर सहित पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments