Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक की पहल पर बदलेगी रोडवेज बस अड्डे की सूरत


रसड़ा,बलिया। उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम का रसड़ा में स्थित बस अड्डा का क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह की पहल पर अब दिन दिन बहुरने वाले है। यह विधायक का ही प्रयास है कि कल तक बस अड्डा की उपेक्षा करने वाला विभाग अब रोडवेज बस अड्डे की दशा व दिशा बदलने को जरुरी पहल शुरू कर दी है। विभाग क्षरा निष्प्रयोज्य षोषित हो चुके इस रोडवेज बस की सूरत बदलने की खातिर विधायक उमाशंकर ने विधानसभा में नियम 301 के अंतर्गत 18 जून 2019 को परिवहन मंत्री से जानाकरी मांगी थी। जिसके संदर्भ में परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह ने अपने लिखित पत्र में बताया  कि बस स्टेशन रसड़ा के सौंदर्यकरण हेतु आजमगढ़ परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार यात्री सेड, प्लेटफार्म का निर्माण, पूर्वी गेट पर महिलाओं के लिए पेशाब घर बनाये जाने, रनिंग वाटर हेतु मिनि ट्यूबेल का निर्माण, दिव्यांगजनों एवं यात्रियों के लिए शौचालय का निर्माण, प्रांगण में इंटरलाकिंग पेवर्स लगाये जाने, चाहरदिवारी, बिजली की समुचित व्यवस्था तथा बस स्टेशन पर फर्जीचर, साइनेज तथा यात्रियों हेतु वाटर कुलर व बेंच लगाय जाने का कार्य प्रस्तावित है,ं जो शीघ्र ही आरंभ किया जायेगा। 

रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments