Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आज तक नहीं मय्यसर हुई किसान सम्मान निधी की धनराशि


सुखपुरा,बलिया। सरकार के दावे एवं प्रतिदावे के बावजूद किसान सम्मान निधि योजना का प्रथम किश्त आज तक पात्र ज्यादातर किसानों के खाते में नहीं आया है। इससे किसानों में सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना से मोहभंग होने लगा है। आज किसान इसको लेकर काफी परेशान है।इस संदर्भ में पात्र किसानों का आरोप है कि जिन किसानों ने फार्म भरते समय पूर्वांचल बैंक का आपना खाता नंबर दिया है। उन किसानों के खाते में इस मद का एक धेला तक नहीं आया है। किसानों ने जब लेखपाल से इस संदर्भ में प्रश्न किया तो लेखपाल ने कहा कि वह किसानों के संबंधित कागजात तहसील मुख्यालय पर जमा कर दिए हैं। तहसील मुख्यालय से भी पता चल रहा है कि तहसील मुख्यालय भी अधिकांश किसानों के कागजात आनलाइन कृषि विभाग को स्थानांतरित कर दिया है। कृषि विभाग किसानों के हक पर पता नहीं किन कारणों से कुंडली मारे बैठा है। कस्बा और आसपास के प्रबु( एवं पात्र किसानों अनिल सिंह, गणेश सिंह, विजय शंकर सिंह, छबीला यादव, शिवजी यादव, बैजनाथ, विनय सिंह आदि ने सरकार से विशेषकर कृषि विभाग से वंचित किसानों के खाते में योजना की पहली किश्त भेजने का अनुरोध किया है। अन्यथा की स्थिति में किसानों का कहना है कि हम इस योजना का लाभ लेने के लिए आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेंगे।

रिपोर्ट- डा.विनय कुमार सिंह

No comments