चकबंदी के विरोध में किसानों ने दी आंदोलन की धमकी
सुखपुरा(बलिया)। समीपवर्ती ग्राम करनई में किसानों की समस्याओं विशेषकरं चकबंदी को लेकर गुरुवार को भैरो बाबा के स्थान पर एक बैठक हुई जिसमें सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो और इलाकाई लेखपाल मौजूद रहे।किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया का जोरदार विरोध किया और अपना विरोध प्रभावी तरीके से अधिकारियों के सम्मुख रखा।चकबंदी में व्याप्त भ्रष्टाचार के तरफ किसानों ने सहायक चकबंदी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि यह गांव शहर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर है जिसमें भूमि की कीमत ज्यादा है, यदि चकबंदी होती है तो काश्तकारों का आर्थिक नुकसान होगा।लोगों ने एक स्वर से चकबंदी प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि यदि गांव में चकबंदी होती है तो किसान इसका पुरजोर विरोध करेंगे। आंदोलन करने की अगर नौबत आई तो आंदोलन से भी नहीं हिचकेगें। बैठक में जिन किसानों ने प्रमुख रूप से भाग लिया, जिसमें वीरेन्द्र राय, लक्ष्मण राय, शमशेर राय, विनोद राय, सिंहासन राय, पंचानन तिवारी, गंगा सागर यादव आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह
No comments