शो पीस बना बीएसएनएल का टावर, उपभोक्ताओं में आक्रोश
मनियर /बलिया। लोगों को सस्ती रेट पर दूरसंचार की सुविधा उपलब्ध कराने वाली भारतीय दूरसंचार निगम कंपनी का टावर मनियर क्षेत्र में अनुपयोगी बनकर रह गयी है ।कोई भी कर्मचारी यहां जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं है ।प्राइवेट कर्मचारी 1000 रुपये के मानदेय पर रखे गए विगल बिंद (स्थानीय )बताते हैं कि कोई भी कर्मचारी यहां नहीं आ रहा है।बी एस एन एल का नेटवर्क बुरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। अधिकांश लोग इस कंपनी से मोह भंग कर पोर्ट करा कर अन्य कंपनियों का सिम ले लिए हैं जबकि टावर फेल होने से कई लोग पोर्ट भी नहीं करा पा रहे हैं। बी एस एन एल टावर केंद्र मनियर मवेशी के रहने के लिए घर बना हुआ है ।इस केंद्र पर बकरी भैंस बंधी हुई देखी गयी।इसी कंपनी से थाना डाकघर ब्लॉक का नेटवर्क भी जुड़ा हुआ है लेकिन उनकी मशीन अलग है ।जनरेटर कभी चलाया नहीं जाता ।महीनों से लोग परेशान हैं ।टावर बिल्कुल नहीं आ रहा है। मनियर बी एस एन एल के एक्सचेंज के मनू सिंह के मोबाइल नंबर 9452885001 पर फोन से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है ।एक्सचेंज पर 24 नई बैटरी भी मौजूद है लेकिन उसे सेट नहीं किया गया है। बी एस एन एल टावर महीनों से फेल होने के कारण उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments