Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चेतक प्रतियोगिता संपन्न



बैरिया(बलिया)। जय बजरंगबली चेतक प्रतियोगिता गायघाट (मुड़ाडीह) कुआं नबंर एक मंगलवार की देर शाम संपन्न हुई। जिसमें शिवजी तिवारी नैनीजोर (बिहार) का घोड़ा प्रथम स्थान, ललन यादव रोहुआ का घोड़ा द्वितीय व उमेश यादव हल्दी का घोड़ा तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डिग्री सिंह, हरख यादव, रामबली सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे। विजेता व उपविजेता घुड़सवारों को समाजसेवी करीमुल्लाह खां, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह व बच्चा सिंह ने संयुक्त रूप से शील्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर व झंडी दिखाकर किया गया।
उक्त अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक भूटेली यादव, गुड्डू ओझा, छोटे यादव, मरवर पांडेय, गोविंद ओझा, शिवकुमार यादव, कृष्णानंद यादव, विनय प्रकाश अंचल आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट, धीरज सिंह

No comments