Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फरमाइशी फ़िल्मी गीत को लेकर भिड़े घराती- बाराती

सिकंदरपुर /बलिया। थाना क्षेत्र के मूईया मझवलिया गांव में पिछली रात आई बारात में फरमाइशी गीत गाने को लेकर बराती और घराती आपस में भिड़ गए। जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में हुआ। मूईया मझवलिया निवासी स्वर्गीय जयराम की पुत्री ख़ुश्बू की बारात बैरिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से आई हुई थी। द्वारपूजा के समय बाराती पक्ष के लोग बज रहे डीजे पर एक गाने की फरमाइश की तभी घरातियों द्वारा दूसरे गाने की फरमाइश की गई। जिससे दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिससे घराती पक्ष के दशरथ कुमार (20), अंजनी कुमार (22) व सुनील कुमार (18) पुत्र रामाश्रय गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट होने के बाद बरात पक्ष के लोग अपने साधनों से चुपके से निकल गए। जबकि घायलों को घराती पक्ष के लोग न्यू पीएचसी नवानगर लेकर गए जहां पर उनका इलाज हुआ।


By-Sk Sharma

No comments