विदाई के दौरान समधी कि पिटाई घायल
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अनूसूचित बस्ती दुगाई गांव में श्याम लाल के यहां शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र से लक्षुमण के बेटे की बारात हिन्दू रितु रिवाज के अनुसार बारात समय से पहुंचने पर बारातियों का स्वागत में सभी लोग लग गयें। द्वार पूजा होने के बाद गाना-बजाने का कार्य चलने और देर रात शादी शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ । इस बीच शनिवार को बिदाई के दौरान अचानक समधी कि पिटाई से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और देखते ही देखते बारातियों व घारातियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसमें समधी लक्ष्मण घायल हो गए।
आनन-फानन में रसड़ा सीएचसी पर पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्रारा उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह 1/6/19
आनन-फानन में रसड़ा सीएचसी पर पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्रारा उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह 1/6/19
No comments