पीएम की सोच के अनुरूप आधी आबादी के उत्थान को चल रहा अभियान
रेवती (बलिया)। स्वर्णिम संचय फाउंडेशन के तत्वावधान में गायघाट के युवा समाजसेवी संजय सिंह के आवास पर मंगलवार की देर सायं आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में विभिन्न समूहों की सैकड़ों महिलाओं को प्रतीक चिन्ह व चांदी का मेंडल देकर अलग अलग सम्मानित किया गया । बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सेंट्रल बैंक के रेवती शाखा प्रबंधक केशव प्रसाद ने कहा कि महिलाओं का उत्थान प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच रही है । उन्हीं की सोच के अनुरूप स्वर्णिम संचय फाउंडेशन महिलाओं को आत्म निर्भर तथा स्वालंबी बनाने के लिए प्रयासरत है । महिलाओं को जितना रोजगार से जोड़ा जायेगा मेरे स्तर से जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी मैं पूरा करूंगा । फाउंडेशन के सी ओ अभिषेक यादव ने कहा कि इस संस्था के अंतर्गत 800 स्वयं सहायता समूह तथा लगभग 5000 महिलाएं जुड़ कर अपने आस पास की महिलाओं को रोजगार व आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम कर रही है । बिना किसी गारंटी के केवल विश्वास उन्हें लोन उपलब्ध कराया जा रहा है । वरिष्ठ साहित्यकार शिव कुमार कौशिकेय ने एक वर्ष के अंदर स्वर्णिम संचय फाउंडेशन द्वारा इतने बड़े ब्यापक पैमाने पर महिलाओं को जोड़ते हुए उनके हुनर को निखारने व स्वालंबी बनाने के लिए के लिए बवाई दी । इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमेन संजय सिंह व समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह द्वारा गायघाट की इन्दु सिंह,रामपुर दिघार की सीता यादव,सहतवार नगर पंचायत की बबिता देवी,त्रिकालपुर की रिन्की सिंह आदि विभिन्न समूहों की सैकड़ों महिलाओं सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को अंगवंस्त्रम व चांदी का मेंडल देकर अलग अलग सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक,नगर पंचायत सहतवार के चेयरमेन प्रतिनिधि नीरज सिंह,विजय प्रताप सिंह,कौशल सिंह,माधो सिंह,काजल सिंह,प्रिया सिंह,पूनम सिंह,अभिषेक यादव,सागर भाई,वीरेन्द्र सिंह ,धनंजय सिंह,शान्तनु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन संजय सिंह व संचालन अमित व सुप्रिया सिंह द्वारा संयुक्त रूप से गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
रिपोर्ट अनिल केसरी
Good work swarnim sanchy foundation
ReplyDeleteAnd thanks for all staff
Delete