Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महंत कौशलेन्द्र के भंडारे में जुटे सियासी दिग्गज




रसड़ा (बलिया)।  महंत कौशलेन्द्र गिरि के अमृत दीक्षांत दिवस के अवसर पर आयोजित भण्डारे में गोरक्ष प्रान्त के  प्रचारक  सुभाष जी भाई एवं शिवानन्द जी महाराज तथा रसड़ा जिला प्रचारक राजीव नयन जी व स्वदेशी जागरण मंच के अजय  बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह  बेल्थरा विधायक धनंजय कनौजिया  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रोफ़ेसर योगेन्द्र सिंह  इत्यादि गणमान्य लोग भण्डारे में सम्मलित होकर प्रसाद ग्रहण किया
 उद्घाटन के समय
सनातन धर्म के ध्वज वाहक ब्रह्मलीन महन्थ   शम्भू गिरि जी महाराज के पावन स्मृति मे निर्मित  श्री नाथ बाबा मांगलिक उत्सव गृह का गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक आदरणीय सुभाष  जी भाई साहब तथा शिवानन्द जी महाराज तथा रसड़ा जिला प्रचारक राजीव नयन जी  कर कमलों से उद्घाटन हुआ तथा मऊ जनपद के अजय सिंह योगीसेवक इत्यादि लोग मौजूद रहे ।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments