Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

परचून के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान



बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत  चौक शहीद पार्क के समीप स्थित परचून के गोदाम में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कन्हैया अग्रवाल पुत्र बालकृष्ण अग्रवाल कि शहीद पार्क के पश्चिम छोर पर स्थित तीन मंजिला इमारत स्थित गोदाम में परचून का सामान रखा हुआ था।


रविवार होने के कारण दुकान बंद थी। इसी दौरान अज्ञात कारणों से  दुकान के गोदाम में आग लग गई । लोगों को जानकारी तब हुई जब गोदाम से धुआं निकलता दिखा। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और लगे हाथ  घटना की सूचना अग्निशमन विभाग के जिला अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन को दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल यादव शहीद नगर की सभी चौकियों के प्रभारी निरीक्षक दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। फायर सर्विस के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

By- Mushir Zaidi

No comments