दूसरी महिला के लिए अधेड़ का 'खूनी प्यार',दो बेटे-बेटी और पत्नी को मार डाला
परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने वाले हरवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए हरवंत सिंह की प्रेमिका व उसके भांजे कुलदीप ने भी उसका साथ दिया है।पुलिस उसकी प्रेमिका व भांजे की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने हरवंत सिंह को अजनाला की अदालत में पेश कर उसका चार दिन का रिमांड लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हरवंत सिंह के एक नहीं कई महिलाओं के साथ संबंध थे।उसकी पत्नी दविंदर कौर, बेटे लवरूप सिंह, ओंकार सिंह व बेटी सिमरनजीत हरवंत के संबंधों का विरोध करते थे। हरवंत सिंह ने परिवार से छुटकारा पाने के लिए अपने भांजे कुलदीप सिंह निवासी कमालपुरा व अन्य साथियों के साथ मिल कर परिवार को मौत के घाट उतारा।
No comments