Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कामेश्वर ट्रस्ट ने चलाया टीबी खोजी अभियान


बलिया। सघन टीबी खोज अभियान को सफल बनानें  कें लिए कामेश्वर चौरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने मंगलवार को  बहादूरपुर, निरधरिया, पहाड़ीपुर आदि गांवों में घर-घर जाकर लोगों को टीबी की बीमारी के बारें में जानकारी दीे तथा सरकार के द्वारा इस बीमारी पर दिये जा रहें सुविधा के बारे में बताया। इस सम्बन्ध में नोडल  अधिकारी डा. केडी प्रसाद ने कहा कि दस दिन तक घर घर जाकर टीम टीबी के बीमारी के बारे में बताये। साथ ही कफ डिब्बे में लाकर सदर अस्पताल में जांच भी कराये। अगर कोई मरीज मिलता हैं तो उसे निः शुल्क दवा के साथ सरकार की सभी सुविधा दी जायेगी। डा प्रसाद ने जोर देकर कहा कि 3 हफ्ते से लगातार खांसी या बुखार रात में पसीना वजन में गिरावट आदि लक्षण अगर किसी में हो तो तुरन्त अपना बल्लगम की जांच अवश्य करायें। साथ ही चिकित्सक से सलाह लें। इस अवसर पर समन्वयक विवेक सिंह, आशीष कुमार, संतोष तिवारी सहित आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।


रिपोर्ट- संतोष तिवारी

No comments