टैम्पू पलटने से दो महिलाओं सहित आठ घायल
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती दतहां मार्ग पर जोड़ा पुल के समीप गुरूवार को अपराह्न असंतुलित होकर टैम्पू के पल्टी खाने से महिलाओं सहित आठ घायल हो गए ।
आधा दर्जन सवारी से भरा टैम्पू रेवती से दतहां जा रहा था । जोड़ा पुल के समीप असंतुलित होकर टैम्पू के पल्टी खाने से कलावती देवी (35),कंचन (3),ज्ञान्ती देवी (36) निवासी गांव छपरा सारिव,तेतरी देवी (45) निवासी रूकनपुरा मनिहार,गंगोत्री देवी (50),राधिका (16) तथा चालक प्रभाकर सिंह निवासी गांव लमुही घायल हो गए । इनमें से कुछ का इलाज सी एच सी पर रेवती पर शेष का निजी अस्पताल में इलाज किया गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments