Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरेराह युवक को लहुलुहान कर पांच लाख लूटा


रेवती/बलिया। क्षेत्र के श्रीनगर स्थित महुआ बाबा स्थल के आगे पानी टंकी के समीप शनिवार के दिन बैंक से पैसा लेकर वापस लौट रहे एक बाइक सवार युवक को तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट कर घायल करते हुए 5 लाख 30 हजार व चेन लेकर फरार हो गए। घायल को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी रेवती लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। रेवती थाना क्षेत्र के बघमरियां निवासी करण कुमार उर्फ रंजीत मौर्य जो कोलानाला के समीप रहते हैं। शनिवार के दिन सेंट्रल बैंक की शाखा गोपाल नगर से पैसा निकाल कर के वापस लौट रहे थे। इसी बीच श्रीनगर महुआ बाबा से आगे पानी टंकी के समीप करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा लाठी-डंडे, हांकी तथा चैन से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। रंजीत ने बताया कि बदमाश उसकी बाइक की डिग्गी से मौर्या कंट्रक्सन कम्पनी वाले खाते से बैंक द्वारा निकाले गए 5 लाख 30 हजार रूपये व गले में पहने चैन भी लेकर चले गए। सूचना मिलने के बाद रेवती पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments