Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सतर्क हुआ प्रशासन : जुलूस मार्ग का एसपी ने किया निरीक्षण




सिकन्दरपुर, बलिया। चार जुलाई को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसको लेकर प्रतिदिन प्रशासन की कोई न कोई गतिविधि हो रही है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ शाम को यहां पहुंचकर निकलने वाले जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता व अखाड़ेदारों से बातचीत भी की। बताया कि जुलूस के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी अखाड़ों के साथ भारी पुलिस की संख्या होगी। उन्होंने जुलूस निकलने व मिलान वाले स्थल को भी देखा। साथ ही वहां पर लोगों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अखाड़ेदारों से कहा कि वे कोई नई परंपरा न करें। परंपरा के अनुसार ही जुलूस निकलेगा जो निर्धारित मार्ग से ही जाएगा। माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस टीम लगी हुई है। प्रशासन जुलूस को लेकर काफी सतर्क है। उन्होंने मातहतों से पूर्व में हुई घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। साथ ही प्रतिदिन इन क्षेत्रों में सक्रिय रहने का निर्देश पुलिस के जवानों को दिया। इस मौके पर एएसपी विजय पाल सिंह, सीओ व एसओ मौजूद थे।


By-Sk Sharma

No comments