सोलर चार्जर बैटरी फटी, दो परिवारों का आशियाना खाक
मुरली छपरा( बलिया ) । दोकटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा ग्राम पंचायत के पूर्वा बाबू के शिवपुर मंगलवार की दोपहर में राज कुमार मौर्या के घर में सोलर से चार्ज होती बैट्री के फटने से लगी आग में दो परिवारों का आशियांना जलकर खाक जिसमें रखा हजारों रूपये के घर गृहस्थी का समान जलकर राख का ढेर हो गया ।
बता दें की राज कुमार मौर्या का घर सोनबरसा ग्राम पंचायत के पूर्वा बाबू के शिवपुर में गाँव के बाहर दक्षिणी छोर पर स्थित है । घर की महिलाएँ खाना बनाकर खा पीकर घर के कुछ दूरी पर स्थित मिर्चा के खेत की सोहनी करने के लिये दरवाजा बाहर से बन्द करने गयी थी। घर में कोई नहीं था । घर में सोलर से बैट्री चार्ज में लगी थी ईसी बीच बैट्री फटकर आग लपटें पलंग पर जागीरी जिससे आग उग्र रूप धारण कर ली बगल में स्थित निर्मल मौर्या के झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया । घर से निकलते घूआ को देख राहगीरों ने चिल्लाया खेत से महिलाऐं भी दौड़ी भागी पहुची बस्ती के लोग पहुंचे दरवाजा खोले पम्पिंग सेट चालू कराकर आग पर काबू पायी तब तक घर में रखी आलमारी , बक्सा , बिस्तर , अनाज , कपड़ा एंव पाँच हजार नगदी रुपया सहित सभी घर गृहस्थी का समान जल गया । बसपा नेता विनोद राम के सूचना पर मौके पर लालगंज पुलिस चौकी के सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया । समाचार लिखे जाने तक तहसील प्रशासन का कोई कर्मी नहीं पहुच सका था ।
रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे
No comments