Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जब पुलिस ने दिलाया ‘रजिया’ को न्याय


बिल्थरारोड,बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के चन्दायरकला गांव में पुलिस ने एक युवती को न्याय दिलाया, जिसकी सवर्त्र प्रसंशा हो रही है।   
दरअसल, मामला यह था कि बीते 22 जून को दिनभर हुई बारिश के   कारण गांव निवासी रजिया खातून का कच्चा मकान का मुख्य द्वार  दीवार का मलबा गिर जाने से अवरु( हो गया था।नतीजतन रजिया अपने घर में ही कैद होकर रह गयी थी। उसको घर से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा था। दरवाजा उसका पश्चिम दिशा को था लेकिन वह दक्षिण दिशा में दरवाजा कायम करके घर से बाहर निकलने का रास्ता चाहती थी। करीब 5 दिन बाद वह मजबूरन 100 नम्बर पुलिस सहायता को बुलाया और ग्राम के ग्रामवासियों के समक्ष ग्राम प्रधान आफताब अहमद उर्फ बुलेट भाई से इस बात का वादा हुआ कि मानवता के नाते उसके दरवाजे पर गिरा मलबा हटवा कर दुरुस्त करा देगें, ताकि उसके आने जाने का रास्ता सुगम हो जायें। रजिया यहां अपने ननिहाल में अकेले रहती चली आ रही है। उसके नाना व नानी सभी इन्तकाल कर चुके हैं। उसका मूल निवास देवरिया जिले के मदनपुर में है। उसके पिता का नाम नुरुलहोदा होदा है।

रिपोर्ट- नीलेश दीपू

No comments