दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, किया हाथ साफ
दुबहर/बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के घोड़हरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने रामाशंकर यादव के घर में घुसकर कीमती गहना कपड़ा व नगदी पर हाथ साफ किया ।
ज्ञात हो कि घोड़हरा नई बस्ती निवासी रामाशंकर यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव एवं राजेश कुमार यादव के घर में अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर कमरे में रखा चार बक्सा उठा ले गए ।जो घर से थोड़ी दूर बाद बगीचे में पड़ा मिला, परिजनों को सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जाकर बक्सों का पहचान किया । जिसमें से नगदी गहने गायब थे । उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन में जुटी हुई है । क्षेत्र में इस तरीके की बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है उन्होंने इस तरीके घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है ।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments