छुट्टी में घर आ रहा जवान ट्रेन से गिरा, मौत
File Photo |
चिलकहर(बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के भरथीपुर(ताखा) निवासी बीएसफ जवान शैलेश कुमार भारती पुत्र भोला राम 28 वर्ष की दुर्घटना मे मृत्यु होने की खबर से गांव में कोहराम मच गया व परिजन मंगलवार की रात ही पटना एयरपोर्ट शव लेने के लिये जा पहुचे बताया जाता है कि पठानकोट में तैनात जवान शैलेश कुमार भारती घर आ रहे थे कि ट्रैन से उतरते समय सोमवार को घायल हो गये थे, जहां पर इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गयी। शव खबर मिलते ही मंगलवार की सायं परिजन पटना एयर पोर्ट अधिकारियो से वार्ता के बाद रवाना हो गये। बुधवार की सायं तक शव पहुचने की उम्मीद है।
बताया जाता है कि शैलेश भारती छुट्टी लेकर ट्रेन से घर आ रहे थे। पंजाब के बसुआ रेलवे स्टेशन पर पानी लेने उतरते समय ट्रेन से फिसलकर गिरकर घायल हो गये इलाज के दौरान मौत हो गयी। गांव में सूचना मंगलवार की देर सायं पुलिस द्वारा मिलने से माहौल मातम में बदल गया। लोग पठानकोट जाने के लिये निकल रहे थे कि बीएसएफ द्वारा पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को पहुचने को कहा गया, जहां पर परिजन पहुंचे जवान का पार्थिव शरीर आने के बाद अंत्येष्टि गांव स्थित शमशान घाट पर ही राजकी सम्मान के साथ की जायेगी। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण है। देर सायं राजकीय सम्मान के साथ जवान को प्रशासनिक अमले के साथ अंतिम सलामो दी जायेगी।
रिपोर्ट संजय पांडे
No comments