Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक में फंसा साड़ी का पल्लू, मौत


रसड़ा (बलिया)। बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के लक्षुमनपुर चट्टी पर बाइक केेेे चक्के में साड़ी फंसने से एक महिला की मौत हो गई है।

बताते चलें कि शनिवार की दोपहर में बलिया से चौरा घर बाइक पर बैठ कर  जा रहीं तभी लक्षुमनपुर चट्टी पर तेज़ रफ़्तार ट्रक को ओभर टैक करने के दौरान अचानक बाइक में साड़ी फसने से घायल हो गयी आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया जहां मऊ में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका मीरा सिंह उम्र 45, पत्नी सतेन्द्र सिंह निवासी चौरा सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments