Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हक़ की खातिर संगठित होकर करना होगा संघर्ष



मनियर(बलिया)।  कस्बा स्थित चांदुपाकड़ मे रविवार को अखिल भारतीय विश्वकर्मा विकास परिषद के जिला कार्यकारिणी के तत्वावधान में शिव मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवनाथ शर्मा ने समाज के एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि जब तक हमारा समाज संगठित नहीं होगा तब तक हमारा हक-हकूक नहीं मिलेगा ।विशिष्ट अतिथि सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का शासन-प्रशासन, राजनीति और सरकारी नौकरी में भागीदारी आबादी के अनुपात में काफी कम है । समाज की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमलोगों को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है । साथ ही आरक्षण पर मंडराते खतरे से समाज को आगाह किया कि यदि हमलोग आरक्षण व्यवस्था को बचाने के लिए संघर्ष नहीं करेंगे तो भविष्य में हमारे समाज की भागीदारी हर क्षण में गौण हो जाएगी । इस अवसर पर विरेन्द्र शर्मा, शिवजी शर्मा, दीपक शर्मा, राजकुमार शर्मा, शम्भुनाथ शर्मा, देवेंद्र शर्मा, कृष्णा शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रतापनरायण शर्मा, आदित्यनाथ शर्मा, त्रिलोकीनाथ शर्मा, संजीत शर्मा, अमरनाथ शर्मा, सीताराम शर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता भागवत शर्मा और संचालन कमलाशंकर शर्मा ने किया ।

रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments