Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लबालब हुए रेलवे के अंडर पास ब्रिज, राहगीरों की बढ़ी मुश्किल


चिलकहर,बलिया। बलिया रसड़ा मऊ रेलवे लाइन से सटे गांवों को जाने हेतु बने रेलवे के अंडर पास बरसात के पानी से हुये लबालब होकर भर गये है। जिससे ब्लाक चिलकहर के  दर्जनों गांवो के लोगों को संवरा व रसडा जा जाने के लिये फजीहत उठानी पड रही है वहीं कल से विद्यालयों के खुलने पर कैसे जायेंगे बच्चे स्कूल इसको लेकर भी अभिभावको की परेशानियां बढ़ गयी है।                                             

 रेलवे ने दुर्घटना से बचने के लिये बनती  ;संवराद्ध,  पहाड़पुर व माधोपुर में अंडरपास बनाने का कार्य शुरू किया जो संवरा मे बना अंडरपास ब्रिज लोगों के लिये पहली बरसात में ही मुसीबत बन गया है। पानी भर जाने के चलते लंबी दुरी चिलकहर होकर जाना पड़ रहा है या फिर लाईन के पास बाईक खडी करके पैदल रेलवे लाइन पार करके जाना पड रहा है। जबकि चिंतामणिपुर, गोपालपुर, बसनवार, इंदपुर, चोगडा, असनवार, रघुनाथपूर, बरेबोझ सलेमपुर समेत लोगों को संवरा होकर अन्य जगहो पर जाना आसान होता था, लेकिन पानी भर जाने से राहगीरों को लंबी दूरी तय करके जाना पड रहा है। 

गोपालपुर के प्रधान ब्रजभुषण चौबे, सुरेन्द्र यादव व तेज बहादूर सिंह ने बताया कि जब अंडर पास बनने लगा तो रेलवे के अधिकारियो से बरसात मे पानी भरने की बात बतायी गयी पर अनदेखी करना आज गले की फांस बनकर रह गया है। दो दिनों से फजीहत उठानी पड़ रही है। अब जब सोमवार से सोमवार को विद्यालय खुल जायेंगे तो बच्चों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ेगी पर रेलवे विभाग के जिम्मेदार इस तरफ प्रभावी कदम नहीं उठा रहे है।

रिपोर्ट संजय पांडेय

No comments