Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टीन शेड डालने को लेकर आपस में दो समुदाय के लोग, आधा दर्जन जख्मी




चिलकहर(बलिया)। क्षेत्र के वीरपुर तकिया गांव में रविवार की सुबह आल्वेस्टर(टिन शेड) डालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए देखते ही देखते दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले जो कुछ देर बाद दो समुदायों के बीच फैल गया, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए सूचना पर पहुंची गड़वार पुलिस ने मौके से एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत मे ले लिया है । शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

 पिछले कई वर्षों से चल रहे विवादित जमीन पर एक पक्ष के प्रभु यादव द्वारा रविवार की सुबह अल्बेस्टर डालने लगे तब तक दूसरे पक्ष के सुदर्शन यादव ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने दोनों पक्ष के 11 लोगों को थाने लेकर चली आई। तब तक कुछ देर बाद उसी गांव में बगल में बस्ती में बसे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जमकर ईंट पत्थर चलाए। जिससे अल्बेस्टर पूरी तरह ध्वस्त हो गया करीब आधे घंटे तक मुस्लिम समुदाय के लोगों का तांडव चलता रहा, जिससे करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए मौके पर पहुंची सूचना पर गड़वार पुलिस ने दबिश डालने का प्रयास किया जहां से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मुस्लिम बस्ती के लोगों को आरोप है कि विवादित जमीन पर अल्वेस्टर लगाने से आवागमन प्रथिबंधित होता है। इस बावत गडवार थानाध्यक्ष विनीत मोहन पाठक ने कहा कि नजर रखी जा रही है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट संजय पांडेय

No comments