मिशन की खातिर : युवाओं ने इमरजेंसी वार्ड में लगाई झाड़ू
बता दें कि ज़िला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड को रानू पाठक दो वर्ष पूर्व ही गोद लिया था। उसके बाद इसमें हमेशा मरीजों कें बीच सेवा भाव कें साथ बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए प्रयासरत हैं । इस दौरान मौजूद लोगों नें युवाओं कें इस मिशन की तारीफ़ करते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर निखिल परमार, आकाश जायसवाल, सुनील गुप्त, रोहित सोनी, अनुभव मिश्रा, विवेक पांडेय, पंकज पांडेय, नीतीश सिंह, रामबहादुर यादव, संतोष वर्मा, राजू वर्मा, टिंकू चौबे, आदि मौजूद रहें।
By-Ajit Ojha
No comments