Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीद का शव मातृभूमि पर लाने की पहल करें जनप्रतिनिधि



 दुबहर/बलिया । देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले एयर फोर्स के जवान शोभा छपरा निवासी सूरज कुमार सिंह का शव आज तक उनके पैतृक गांव शोभा छपरा में उनके परिजनों के पास न पहुंचने पर मंगल पांडे विचार मंच के लोगों ने गहरा रोष प्रकट किया है । इस संबंध में अपना विचार व्यक्त करते हुए मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि शहीद सूरज कुमार सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी शहादत की पुष्टि होने के बाद ही जिले के जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारियों को आज तक उनके परिवारी जनों को शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर ना जाना निंदनीय है । कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के बदौलत ही संपूर्ण राष्ट्र के लोग अमन चैन की सांस ले रहे हैं । ऐसे में उन शहीद परिवारों के ऊपर क्या बीत रही होगी जिनके लाल के शहीद होने के बाद भी उनका शव अंतिम दर्शन के लिए उनके घर आज तक नहीं पहुंचा । श्री पाठक ने कहा कि सूरज कुमार की शहादत ने पूरे बलिया का गौरव बढ़ाया है । इस संकट की घड़ी में मंगल पांडे विचार मंच पूरे जनपद वासियों के साथ शहीद के परिवार के साथ खड़ा खड़ा है । कहा कि मंगल पांडे विचार मंच उन तमाम सैनिक परिवारों के साथ खड़ा है जिनके लाल अपने प्राणों की बाजी लगाए हुए देश की सीमा की रक्षा कर रहे हैं । उन्होंने शहीद सूरज कुमार के शहादत को सलाम करते हुए संपूर्ण जनपद वासियों की तरफ से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।


रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments