'शहीद मंगल' के पैतृक गांव आने को प्रधानों ने भेजा सांसद को न्योता
दुबहर /बलिया। अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने वाले देश के महान योद्धा शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव के लोगों ने मंगल पांडे विचार मंच के बैनर तले क्षेत्र के लगभग दो दर्जन प्रधानों के हस्ताक्षर से युक्त पत्र लिखकर बलिया के नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को नगवा आने का न्योता भेजा है । इस संबंध में जानकारी देते हुए मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि 1857 के महान योद्धा मंगल पांडे के जन्म भूमि पर उनकी याद में बनाए गए स्मारक भवन के जर्जर तथा नेस्तनाबूद हो रहे उनकी स्मृतियों को पुनः संजोने के लिए क्षेत्र के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है । इसके लिए उन्होंने वर्तमान नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को न्योता इसलिए भेजा है क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान शहीद मंगल पांडे के सम्मान में नगवा आगमन के दौरान कहा था कि अगर बलिया की जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो बलिया ही नहीं बल्कि देश के गौरव मंगल पांडे जी के गरिमा के अनुरूप सम्मान देने की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटूगा, इसी को याद दिलाने के लिए नगवा सहित आसपास के कई गांव के लोगों एवं प्रधानों ने नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी को न्योता भेज कर महायोद्धा शहीद मंगल पांडे के पैतृक भूमि पर स्थित उनके स्मारक पार्क आदि के अवलोकन करने का आग्रह किया है । ताकि इसे और बेहतर और सुदृढ़ बनाया जा सके ।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments