Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीएन इंटर कॉलेज में डीडीओ ने रोपित किए 111 पौधे




रामगढ़/बलिया । शुक्रवार को  दुबे छपरा पीएन इंटर कालेज में भारत सरकार की लोकप्रिय योजना पेड़ लगाए पर्यावरण बचाए कार्यक्रम के तहत जिले के जिला विकास अधिकारी डी.डी. वो. शशि मौली मिश्रा व इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गिरिजेश दत्त  शुक्ला तथा ग्राम सभा गोपालपुर  के प्रधान मनोज यादव द्वारा 111 छाया दार पेड़ो को लगाया गया । इस दौरान जिला विकास अधिकारी शशि मौली मिश्रा ने पेड़ व पर्यावरण से मनुष्य जीवन के स्वास्थ लाभ के बारे में विस्तार रुप से बताया और कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए ।आज के बदलते परिवेश में आने वाले समय मे जीने के लिए पेड़ लगाना हर मनुष्य की मजबूरी होगी । सरकार की योजना है कि हर कोई पेड़ लगाए । विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजेश दत्त शूक्ला ने कहा कि एक पेड़ लगाना सौ पुत्रों के बराबर है और पेड़ से मिलने वाले लाभ को विस्तार से बताया । ग्राम प्रधान मनोज यादव ने संकल्प लिया कि हम अपने ग्राम पंचायत में लोगों के द्वारा व स्वयं भी अधिक से अधिक पेड़ लगाएगे ।इस मौके पर बैजनाथ यादव , सुधांशू प्रकाश मिश्रा , हरेन्द्र पाण्डे ,अंजनी कुमार पाण्डे ,डॉ ब्रजेश कुमार पाण्डे ,सूर्य कुमार सिंह, डॉ दिलीप दुबे ,चन्द्र भूषण मिश्रा ,बिरेन्द्र सिंह सहित पूरा विद्यालय परिवार व छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

 रिपोर्ट रविंद्र नाथ मिश्र

No comments