ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल, बना अड़र पास सुरंग 13 करोड़ का गड़बड़झाला
रसड़ा (बलिया)। इंदारा फेफना रेल प्रखण्ड अन्तर्गत नौ स्थानों स्थानों पर निर्माण रेलवे विभाग द्वारा मानव रहित कुछ रेलवे क्रासिंगों पर अंडर पास सुरंग के निर्माण की योजना से एक तरफ जहां यात्रियों को काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी वहीं ग्रामीणों को भी आये दिन हो रहे दुर्घटनाआें से राहत मिल सकेगी। इस दिशा में रेलवे प्रशासन ने इंदारा व फेफना के बीच कुल 9 स्थानों पर अंडर पास सुरंग (एलएचएस) के निर्माण कार्य प्रस्तावित है। अंडरपास सुरंग के निर्माण की जानकारी देते हुए रेल प्रशासन के आईआेडब्लु एके श्रीवास्तव ने बताया कि अंडरपास सुरंग बन जाने से रेल लाइन के नीचे बने सुरंग से ही अपने साधनों से जा सकेंगे। प्रत्येक अंडरपास सुरंग के निर्माण लगभग 1.50 करोड़ व्यय होंगे। उन्होंने यह भी बताया था अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को कि निर्माणाधीन अंडरपास सुरंग का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। मगर हुजूर के कथनी और करनी के के कारण ग्रामीण परेशान हैं और ऐसे में एक हफ्ते से मूसलाधार बारिश ने अंडर ग्राउंड पानी से लबालब भर जाने से दो दर्जन गांव लोगों के लिए ग्रामीणों का चिंता का विषय बन गया है।इस सम्बन्ध में क्षेत्र के समाज सेवियों ने निर्माण कार्य कि तकनीक जांच कराकर कार्यदाई संस्था सहित नामी गिरामी कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही ब्लैक लिस्टेड की मांग किया है ।इस संबंध में शनिवार को अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह ने दूरभाष पर आई ओडब्लु एके श्रीवास्तव सेक्सन इंजीनियर मऊ को यहां की स्थिति से अवगत कराया गया और उनका पक्ष जानने की कोशिश किया गया तों उन्होंने बतलाया की मूसलाधार बारिश से आउट आफ कंट्रोल हों गया है बरसात खत्म होते ही अंडरपास सुरंगों से पानी निकाले जायेंगे साथ ही अंडरपास सुरंग के दोनों तरफ सेड लगेगा है।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments