Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेपटरी हुई विद्युत व्यवस्था, 21 घंटे से बत्ती गुल

रेवती (बलिया)। रेवती नगर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । प्रदेश सरकार के 18 घंटा ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति जारी रखने के रोस्टर की ब्यवस्था यहां पूरी तरह से ध्वस्थ हो चुकी है । रविवार को अपराह्न दो बजे से सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे तक साढ़े 21 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही । भीषण गर्मी व उमश के चलते रात मे लोगों का घंटा दो घंटा चैन की नींद सोना हराम हो गया । घनी व सघन आबादी के चलते विशेषकर महिलाओं व बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पेयजल आपूर्ति भी बांधित रहने से सोमवार को स्नान ध्यान के बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले श्रढालु भक्तों को भी काफी जलालत झेलनी पड़ी । अधिकांश घरों में लगे इन्वटर बैटरी के बैठ जाने से अंधेरे में रहना पड़ा । बिजली रहने पर भी दिन में आधा दर्जन से अधिक बार फेश गलने , तार टूट कर लटकने से अचानक नगर की विद्युत आपूर्ति ठप होना सामान्य बात सी हो गई है । अभी जुलाई के दूसरे सप्ताह में भी लगातार एक सप्ताह विद्युत आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित लोगों द्वारा विद्युत केंद्र के सामने रेवती सहतवार मार्ग पर चक्का जाम भी किया गया था । इसके बावजूद रेवती नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो चुकी है । जन प्रतिनिधि व जिम्मेदार भी मौन साधे हुए है ।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments