Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिविर में 70 का बना आयुष्मान कार्ड


हल्दी/बलिया। विकास खंड बेलहरी के  नीरुपुर गांव स्थित कामन सर्विस सेंटर पर रविवार को कैंंम्प  लगाकर राशनकार्ड, गोल्डेन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व आयुष्मान भारत का कार्ड बनाया गया। इस दौरान तीन सौ से अधिक ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया। कामन सर्विस सेंटर नीरुपुर में कैम्प के दौरान नीरुपुर, अगरौली, पिन्डारी, बसुधरपाह, पंडितपुरा, बहादुरपुर, रेपुरा आदि गाँवों के लोगों का नाम जोड़ा गया।अनुप दुबे ने बताया कि राशन कार्ड के 140, वृद्धा व विधवा पेशन का 30, तो वहीं आयुष्मान कार्ड 70 बनाये गये। अनुप ने कहा कि जरुरत पड़ी तो गांवों में भी कैम्प लगाया जायेगा। क्षेत्र का कोई व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहेगा।इतना ही नहीं किसान सम्मान निधि में भी प्रयास है कि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो। इस मौके पर सुशांत पांडेय, सुनील तिवारी, सोनू दुबे, अमित दुबे, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -अतिश उपाध्याय

No comments