बिन बिजली 96 घंटे से पेयजल को तरस रहे लोग
रेवती (बलिया)। रेवती नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति लगातार चौथे दिन भी ठप रही । पेयजल आपूर्ति बांधित रहने से लोगों में बूंद बूंद पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । मोबाईल चार्च कराने के लिए लोगों की सायं मोबाइल मरम्मत की दुकानों पर लाईन लग जा रही है । दुकानदार भी मौके का लाभ उठाकर 10 से 15 रूपये प्रति मोबाईल चार्ज करने का ले रहे है । बिजली के अभाव में लोगों के घरों मे लगे टुल्लु पम्प भी बंद पड़े । विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने भाजपा नेता बबलू पांडेय के नेतृत्व में गत शनिवार को पावर हाउस के सामने सड़क पर धरना प्रदर्शन के पश्चात् चक्का जाम भी किया था। बाद थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ । बावजूद चौथे दिन भी आपूर्ति ठप रहने से से लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments