Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली स्कूल चलो रैली



मनियर ,बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय टाउन नंबर एक, दो व कन्या जूनियर हाईस्कूल मनियर  तथा प्राथमिक विद्यालय मनियर व जूनियर हाईस्कूल थाने के पास के स्कूली बच्चों के तरफ से शनिवार कोमनियर बलिया ।शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय टाउन नंबर एक, दो व कन्या जूनियर हाईस्कूल मनियर  तथा प्राथमिक विद्यालय मनियर व जूनियर हाईस्कूल थाने के पास के स्कूली बच्चों के तरफ से शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान के दौरान स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली का उद्घाटन नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष भीम गुप्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने शिक्षा का दीप जलायेगें, साक्षर देश बनायेगें के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बी आर सी कार्यालय मनियर से रवाना होकर चाँन्दूपाकड़, बडी मस्जिद, बड़ी बाजार, परशुराम स्थान, उतर टोला, पुराना क्वापरेटीभ बैंक चौराहा, देवापुर, बस स्टैंड होते हुए पुन:बी आर सी कार्यालय पर आकर समाप्त हो गयी। इस दौरान बच्चो ने अपने दफ्तीयो पर लिखे गए स्लोगन में आधी रोटी खायेंगे, लेकिन स्कूल में पढ़ने जायेंगे। हम बच्चों को नारा है, घर घर में शिक्षा का अलख जगाना है के नारे के साथ पूरे नगर पंचायत मे भ्रमण कर स्कूल में अपने बच्चों को साक्षर बनाने हेतु भेजने के लिए प्रेरित किया।
 इस मौके पर व्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, कमलेश्वर पांडेय, जितेन्द्र यादव, राघवेंद्र यादव, सुधीर कुमार, नियाज अहमद, अब्बुसलाम, गीता पाण्डेय, मंजू लता, मुख्य सेविका आंगनबाड़ी उषा देवी, आदि लोग मौजूद रहे। स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली का उद्घाटन नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष भीम गुप्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने शिक्षा का दीप जलायेगें, साक्षर देश बनायेगें के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बी आर सी कार्यालय मनियर से रवाना होकर चाँन्दूपाकड़, बडी मस्जिद, बड़ी बाजार, परशुराम स्थान, उतर टोला, पुराना क्वापरेटीभ बैंक चौराहा, देवापुर, बस स्टैंड होते हुए पुन:बी आर सी कार्यालय पर आकर समाप्त हो गयी। इस दौरान बच्चो ने अपने दफ्तीयो पर लिखे गए स्लोगन में आधी रोटी खायेंगे, लेकिन स्कूल में पढ़ने जायेंगे। हम बच्चों को नारा है, घर घर में शिक्षा का अलख जगाना है के नारे के साथ पूरे नगर पंचायत मे भ्रमण कर स्कूल में अपने बच्चों को साक्षर बनाने हेतु भेजने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, कमलेश्वर पांडेय, जितेन्द्र यादव, राघवेंद्र यादव, सुधीर कुमार, नियाज अहमद, अब्बुसलाम, गीता पाण्डेय, मंजू लता, मुख्य सेविका आंगनबाड़ी उषा देवी, आदि लोग मौजूद रहे।


 रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments