Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बरसात के पानी से घिरी लोगों की मदद को उठे हाथ


रेवती, बलिया। विकास खंड रेवती के भैंसहा ग्राम सभा के पासवान बस्ती में बरसात के पानी से घिरे पचास परिवारों को प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल यादव द्वारा प्लास्टिक के तिरपाल व खाद्यान सामग्री वितरित की गई । बस्ती के लोगों को रेवती बाजार हाट करने में हो रही परेशानीयों को देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि श्री यादव द्वारा एक नाव की व्यस्था अपने स्तर से की गई है । मनस्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में घुसे बरसाती पानी को पम्प लगाकर युद्ध स्तर पर पानी बाहर निकाला जा रहा है । खेतों में पानी ओभर फ्लो करने से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ,बीआरसी केन्द्र सहित कई स्कूलों के कैम्पस व लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने से आजमन को काफी मुश्किलों का करना पड़ रहा है ।


रिपोर्ट अनिल केशरी

No comments