Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली कर्मियों की मनमानी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, किया चक्का जाम



सुखपुरा(बलिया) । कस्बे में लगभग आधा दर्जन ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर स्थानीय चट्टी पर संत यतीनाथ गेट के समीप ग्रामीणों ने बुधवार को चक्का जाम कर बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया।  चक्का जाम के चलते लोगों को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुखपुरा के समझाने और तीन दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया। कस्बे में लगभग आधा दर्जन ट्रांसफार्मर 10 दिनों पूर्व जल गये थे। जले ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। विभाग के आला अधिकारियों से संपर्क भी किया। विद्युत सब स्टेशन सुखपुरा पर नियुक्त जेई से भी बार-बार कहा गया बावजूद इसके विभाग मौन साधे रहा। ट्रांसफार्मर जलने से गांव की आधी आबादी को विद्युत आपूर्ति से महरूम रहना पड़ रहा था।


 भीषण गर्मी में उन्हें तमाम तरह की कठिनाइयों का रोजाना सामना करना पड़ रहा था आटा चक्कियो के बंद होने से लोगों के घरों में रोटियों के लाले पड़ चुके थे। कुटीर धंधों के बंद होने से मजदूर बेकार हो गए थे।ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी थी कि यदि जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदला नहीं गया तो ग्रामीण चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।इसी परिपेक्ष में आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को चक्का जाम कर बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया।जिसके चलते दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। चक्का जाम करने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुखपुरा राजेश कुमार सिंह ने चक्का जाम करने वालों को समझाया और आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर जले ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते हैं तो तीन दिनों के बाद आप चक्का जाम करने या किसी तरह के आंदोलन करने को स्वतंत्र होंगे।तब जाकर ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया।चक्का जाम करने वालों में प्रमोद सिंह, मनीष गुप्ता, राजेश सिंह, अरविंद गुप्ता, अख्तर अली, राजेश गुप्ता, समरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, नन्हे पांडेय, झुनझुन सिंह, भूपेंद्र सिंह, सतीश, राजबाबू, श्रीराम सिंह आदि शामिल  रहे।


रिपोर्ट डाक्टर विनय कुमार सिंह

No comments