Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं बंद हो रहा रेगुलेटर का फाटक, जलमग्न हो रहे खेत



रेवती, बलिया।  जमुना ड्रेन , कोलनाला, दहताल सहित चौरासी के अधिकांश खेत जलाशयों में पहले से तब्दील है । घाघरा का पानी कुछ दिनों से स्थिर होने से टीएस बंधा के दक्षिण साईड एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं का पानी देवपुर मठिया रेगुलेटर से होकर घाघरा में जा रहा हैं । रेगुलेटर का बीच का फाटक पूरी तरह से बंद नही होने से घाघरा के बढाव पर नदी का पानी रिसाव के साथ उत्तर से दक्षिण गिरने से बरसाती पानी से जलमग्न खेतों के बाढ़ के पानी में डूबने की आशंका से ग्रामीण काफी आतंकित है । हाल यह है कि रेगुलेटर पर कोई नितमित कर्मचारी भी नही कार्यरत है । वैसे सिंचाई विभाग के एक जिम्मेदार कर्मचारी ने बताया की घाघरा के बढाव व बाढ आने की स्थिति में रेगुलेटर का बीच का फाटक जो पूरी तरह से बंद नही हो पा रहा हैं उसे बालू भरी बोरी से पाटकर बंद कर दिया जायेगा ।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments